मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- जमालपुर। प्रयागराज में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक आयोजित स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शुक्रवार को देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर की दो छात्राओं ने पदक जीत कर विंध्याचल मंडल का नाम रोशन किया। स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक प्रयागराज के कंपनी गार्डेन में किया गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद में अंशिका यादव ने स्वर्ण पदक एवं जूनियर बालिका वर्ग के पोल वाल्ट में स्नेहा सिंह ने कांस्य पदक जीत का जश्न मनाने का मौका प्रदान किया। बालिकाओं के पदक जीतने पर शिक्षकों में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद दुबे, मदन मोहन त्रिपाठी, गिरीश चंद्र सिंह, नीटू कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद पाठक, केशव सिंह, सतीश सिंह आदि शिक्षक...