रुद्रपुर, मई 29 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की छात्रा अंशिका धामी का चयन लगातार चौथे वर्ष खेल स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2022 से उत्तराखंड के उभरते युवा खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना शुरू की थी। विद्यालय की छात्रा अंशिका धामी वर्ष 2022 से 2025 तक लगातार योजना की स्कॉलरशिप प्राप्त कर रही हैं। अंशिका कराटे खिलाड़ी हैं और नेशनल कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...