धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद। डीसीए की ओर से संचालित इंटर कोचिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में डिगवाडीह स्टेडियम में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने एमबीएस को 12 रनों से हरा दिया। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाए। अंश राज ने एक छक्का एवं 11 चौके की मदद से 85, आदित्य राज ने 28, शौर्य वर्धन ने 30 और समर प्रताप सिंह ने नाबाद 12 रन बनाए। एमवीएस के राज वर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में एमवीएस की टीम 35 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। हैरी कुमार ने 35, एडविक यादव ने 77, हर्ष ने 20 व बंटी ने 19 रन बनाए। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप के माधव चंद्र ठाकुर ने चार, वीर सिंह व समर प्रताप ने एक-एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...