रामपुर, सितम्बर 22 -- दि न्यू अर्बंन कोआपरेटिव बैंक की 36वीं वर्षिक सामान्य निकाय की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैठक बैंक मुख्यालय में हुईं। जिसकी अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र स्वरूप भटनागर के द्वारा की गई। बैंक अध्यक्ष ने कहा कि बैंक ने निरन्तर प्रगति व नईं उपलब्धियां हासिल करते हुए अपनी 14वीं नईं शाखा का बिलारी में शुभारंभ किया है। बैंक ने वर्तमान वित्तीय वर्ष से प्रत्येक वर्ग के व्यवसाइयों के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान लेने की सुविधा प्रारंभ की है। बैंक अंशधारकों को 11 प्रतिशत की दर से लामांश की घोषणा करता है। इस दौरान बैंक सचिव ,मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, गंगा शंकर पांडेय, के.एम. टंडन , प्रमोद कुमार जैन, हामिद रजा खां, सलामत अली खां,किशन लाल रस्तोंगी, स्नेह लता राठौर ,संजीव मटनागर, जोगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।...