टिहरी, नवम्बर 30 -- उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक देवप्रयाग का पवित्र संगम एक बार फिर अंर्तराष्ट्रीय आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा। अक्षर योग केंद्र के संस्थापक हिमालयन सिद्ध अक्षर महाराज के मार्गदर्शन में विश्वभर से आए करीब 80 साधकों के समूह ने यहां की दिव्य भूमि पर योग और आध्यात्म की गहन साधना की। यह तीसरी बार है, जब अक्षर योग केंद्र के साधकों ने इस पावन स्थल पर आकर साधना की है। इस दल में अमेरिका, चीन, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों के साधक शामिल रहे, जो अपनी आध्यात्मिक प्यास बुझाने के लिए देवप्रयाग पहुंचे। साधकों ने अलकनंदा और भागीरथी के पवित्र संगम पर अनेक दिव्य साधनाओं का अभ्यास किया, जिनमें भगवान के नाम का जाप, योग, आसन, गंगा स्नान करते हुए विशेष जल मग्न ध्यान और त्रिनेत्र ध्यान शामिल थे। सिद्ध अक्षर महाराज ने ब...