गुमला, अगस्त 12 -- गुमला। सदर प्रखंड के अंबोआ गांव में 18 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. सलमान अंसारी ने बताया कि इस वर्ष चेहल्लुम के मौके पर अस्त्र-शस्त्र का खेल प्रस्तुत किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बाहर से आने वाले खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इधर, गांव के लोग चेहल्लुम की तैयारी में जुट गए हैं और अभ्यास तेज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...