धनबाद, दिसम्बर 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा कांटापहाड़ी पैच स्थित बंद अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी सात नंबर सीम से आग और काला धुआं निकल रहा है। सुबह करीब पांच बजे पूरब से पश्चिम दिशा की ओर उठती आग की लपटें और धुएं ने आसपास के क्षेत्र में दहशत उत्पन्न कर दिया है। स्थिति की जानकारी मिलते ही वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के एजेंट क्यूआई खान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं कतरास क्षेत्र के सुरक्षा प्रबंधक संजय चौधरी, सीनियर ओवरमैन राजेश मंडल पेलोडर मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर आग व धुआं को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए। अग्निशमन के लिए तीन स्थानों से मिट्टी कटवाकर पानी का बहाव तेज किया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग और धुएं की...