औरंगाबाद, फरवरी 19 -- अंबे महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रखंड परिसर के सभागार में 22 फरवरी को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी बीडीओ मनोज कुमार ने दी है। प्रखंड कार्यालय के द्वारा जारी पत्र के द्वारा बैठक की सूचना एसडीओ, सतबहिनी मंदिर न्यास समिति, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों को दी गई है। बीडीओ ने बताया कि बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की जाएगी। यह महोत्सव 4 व 5 मार्च को होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...