सहारनपुर, सितम्बर 1 -- लगातार हो रही भारी बारिश ने अंबेहटा कस्बे में लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। झाबरी मोहल्ले में स्थित सदियों पुराना मकान बारिश में भरभरा कर गिरने लगा। मकान का कुछ हिस्सा गिरने से आसपास के परिवारों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि इमारत कभी भी पूरी तरह ढह सकती है, जिससे बड़ा हादसा होना तय है। झाबरी मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह दिन-रात खौफ के साये में जी रहे हैं। कई परिवार अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...