सहारनपुर, जून 9 -- देवबंद देर रात देवबंद के अंबेहटा रोड पर पुलिस और बदमाशों में हुई फायरिंग में दो हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गए। हालांकि इस दौरान तीन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान 31 मई को देवबंद के लखनौती गांव में हुए गोलीकांड को मुख्य आरोपी के रूप में हुई। अंबेहटा तिराहे पर शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार और बाइक को रोकने के प्रयास के दौरान उनमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की कार पुलिया से टकरा गई। कार से निकले बदमाशों और बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। जबाकि तीन बदमाश वहां से भागने में सफल हो गए। घायल बदमाशो...