सहारनपुर, जून 9 -- अंबेहटा गांव टिडोली का 15 दिन से फूका पड़ा ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार शाम बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। विद्युत अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। गांव टिडोली में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिन से ज्यादा समय से जला हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के साथ सिंचाई के लिए भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और मवेशियों को पानी पिलाने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीण मजहिर हसन, अब्बास, मेहताब, जुनैद, इकराम, सारिक अधिक ने बताया कि विद्युत अधिकारी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीण पीने के पानी से भी तरस रहे हैं। मौके पर पहुंचे विद्युत अधिकारियों ने किसानों को आश्वास...