सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय मैच एकता क्लब अंबेहटा व सहारनपुर टीम के बीच खेला गया। सहारनपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 235 रन का लक्ष्य एकता क्लब अंबेहटा के समक्ष रखा। एकता क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते आरव शर्मा बलाल खेडी व अनुज रुहेला ने दो- दो विकेट लिए। एकता क्लब की टीम ने बल्लेबाजी करते अनुज कुमार ने 35, कासिफ पठान 17, सेठपाल 13 जबकि अर्पित कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 15 चौके व 8 छक्को की बदौलत 65 गेंद पर सर्वाधिक 141 रन की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते एकता क्लब अंबेहटा ने 23.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर चार विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच अर्पित कुमार को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...