पूर्णिया, मई 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को जलालगढ़ प्रखंड के पांच पंचायतों में डॉ. अंबेदकर समग्र सेवा शिविर का कैंप लगाया गया। यह शविर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए लगाया गया। शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, वास भूमि बंदोबस्ती, जन्ममृत्यु, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका आदि योजना का लाभ दिया गया। जलालगढ़, सरसौनी, सौंठा, निजगेहूवां, एकम्बा में शिविर का आयोजन हुआ। बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि जलालगढ़ प्रखंड के पांच पंचायतों में सरकार के 22 प्रकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में लोगों ने आवेदन दिया और इनमें से कई आवेदन का उसका त्वरित निष्पादन भी कर दिया गया। शिविर में बीडीओ ममता कुमारी, शिविर प्रभारी निरंजन कुमार झा, रजनीश कुमार झा, अमीर अजीज, श्रवण कुमार, पंचायत सचिव, अंगद कुमार दास...