सीवान, जून 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन सोमवार को किया गया। अध्यक्षता भाजपा प. के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया। मंच का संचालन भाजपा नेता अजय पासवान ने किया। कार्यक्रम में राहुल तिवारी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर को पैरों में रखकर फोटो खिंचवाने का जोरदार विरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की राजद कभी भी दलितों की हितैषी नहीं रही है। लालू यादव को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम में आगे भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव को छोटी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी जाति या समुदाय क...