लखनऊ, अक्टूबर 11 -- गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से पहले ही विवाद हो गया है। 15 से 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत शासन तक पहुंच गई है। शिकायत के बाद शासन ने तत्काल जांच बैठाते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण से पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। शासन ने एलडीए से मांगी पूरी जानकारी शासन ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एलडीए से टेंडर से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट तलब की है। शासन के आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-4 से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रकरण पर सम्यक आख्या (विस्तृत स्पष्टीकरण) शासन को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। आदेश अनु सचिव चन्द्र श्याम मिश्र ने जारी किया है। शुरू होने से पहले ही पर...