बांका, मई 6 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने सोमवार को अंबेडकर समग्र सेवा शिविर के आयोजन को लेकर अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपने कार्यालय वेश में एक बैठक की। बैठक के क्रम में मुख्य तौर पर आगामी अंबेडकर समग्र सेवा शिविर के आयोजन को लेकर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ चर्चा की।चर्चा का विषय रहा कि शिविर में समय के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।और जिस उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उसकी पूर्ति हो और शिविर में पहुंचने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आगामी आयोजित होने वाले अंबेडकर समग्र शिविर में समय के साथ उपस्थित होने एवं शिविर से एक दिन पूर्व लाभूको का आवेदन लेने एवं शिविर में निष्पादन करने का निर्देश दिया ...