बेगुसराय, मई 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेसिंग हॉल में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर बैठक की गई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया की डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक में शौचालय से संबंधित 238 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित हैं।वहीं 40 निष्पादित किए गए।लेबर कार्ड से संबंधित 85 आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है और निष्पादित 0,प्रवासी कामगार की 122 आवेदन लंबित है और निष्पादित 0, जॉब कार्ड से संबंधित 13 आवेदन लंबित है और 6 का निष्पादन किया गया। जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित 435 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें की 300 को निष्पादित किया गया। वहीं 135 आवेदन...