सीवान, मई 15 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के की पंचायत में बुधवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर भीखपुर, नयागांव, रामपुर, सिसवा कला और बखरी पंचायतों में आयोजित की गई ।शिविर में बीडीओ राजेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। और उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...