बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों में लगे विकास शिविर हर टोला-हर परिवार-हर सेवा के लक्ष्य को लेकर चला समाधान कार्यक्रम एकंगरसराय, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला विशेष विकास शिविर लगाया गया। अमनारखास, नारायणपुर सहित सभी पंचायतों में 'हर टोला-हर परिवार-हर सेवा की भावना के साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। शिविर में नल-जल, नली-गली योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, विद्यालय नामांकन, पोषण कार्यक्रम, चापाकल मरम्मत सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं का निदान किया गया। कई लाभार्थियों के बीच जन्म प्रमाण पत्र भी वि...