बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को शहर के डुमरी पासवान टोला से दुर्गा स्थान तक समरसता पदयात्रा निकाली गई। इसमें सेवा बस्ती के सैकड़ों महिला, पुरुष, छात्र व युवा सम्मिलित हुए l डुमरी के सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा करते हुए दुर्गा स्थान पहुंचे। वहां जनसभा की गई। उप मुख्य पाार्द अनिता राय ने कहा कि बाबा साहब ने जिस विचार और सपनों के लिए संविधान का निर्माण किया आज कई राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर उनके सपनों और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं l विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तप, तपस्या, त्याग, तर्पण एवं तेज के साथ समाज जीवन के हर क्षेत्र को अपने गतिविधियों का केंद्र बनाते हैं l विद्यार्थी परिषद की यह समरसता यात्रा ...