गया, जून 30 -- अंबेडकर संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला। गांधी मैदान से निकला मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक आया। मार्च का नेतृत्व अम्बेडरक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष भीम दास ने किया। कहा कि भाजपा शासित राज्यों में हो रहे दलित -पिछड़ों के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। कलेक्ट्रेट में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल भीम दास, विधायक सतीश कुमार, मुखदेव यादव, सुभाष यादव, सुनील यादव, विनय कुमार, दिनेश दास व रवि मेहता शामिल रहे। मार्च में कुंदन कुमार, दिव्यांश यादव, शंभू नाथ यादव, मनजीत कुमार, सूरज प्रभाकर, प्रताप दास, अखिलेश दास, सुदर्शन कुमार, बृजेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...