रामगढ़, अक्टूबर 13 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय की दो होनहार छात्राएं खुशबू कुमारी और साक्षी कुमारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रांची के खेल गांव में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें कई सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल थे। कड़े मुकाबले में खुशबू कुमारी ने सटीक निशाने लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, साक्षी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। दोनों छात्राओं को मेडल के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मा...