जमुई, दिसम्बर 1 -- झाझा, नगर संवाददाता अंबेडकर विचार मंच झाझा की बैठक रविवार को मंच के प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर आगामी 6 दिसंबर को महा परिनिर्वाण दिवस मनाए जाने को लेकर सदस्यों ने आपस में चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को सफलतापूर्वक मनाने की तैयारी एवं रूपरेखा तय करना था। बैठक में अध्यक्ष बनारसी पासवान, चक्रधारी यादव, जावेद अख्तर मुन्ना, रणधीर पासवान, निखिल कुमार, संजीव कुमार, साधु शरण दास, महानंद बौद्ध, योगी रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का विचार आज भी सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। इसलिए महापरिनिर्वाण दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जीव...