मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- बिलारी।अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को लेकर बैठक का आयोजन किया। जहां उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके 2 मिनट का मौन धारण किया गया, बाद में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया। भारी तादाद में अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। सोमवार को अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की बैठक का आयोजन हुआ। जहां आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस बीच महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर आतंकवाद का पुतला फूंका गया, राष्ट्रपति को संबोधन ज्ञापन एसडीएम बिलारी को भी दिया गया। जिसमें कहा कि सरकार देश में पनप रहे आतंकियों व संगठन पर अंकुश लगाए। जांच एजेंसियों से जांच कराकर उनका खात्मा करें। वहीं घटना में ल...