विकासनगर, मार्च 11 -- डाकपत्थर स्थित निरीक्षण भवन में मंगलवार को 12 सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संगठनों ने मिलकर भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर संयुक्त मोर्चा का गठन किया। गोपाल दीन दयाल को मोर्चे का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रंगकर्मी डॉ. नंदलाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 अप्रैल को नवीन चकराता में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहिब आंबेडकर राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2025 पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। बैठक का संचालन कर रहे भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि कार्यक्रम को बिस्सू मेले के तौर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतिय...