संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर विकास खण्ड के दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनिया में डा. आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिए नींव खुदाई पर दो पक्षों में तनाव हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शान्त कराया। निर्माण पर अभी रोक लगा दी गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। मामले में सुलह-समझौता कराने का प्रयास हो रहा है। बेलहर विकास खण्ड के दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनिया गांव में डा. आंबेडकर और बुद्ध की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। गांव निवासी विकास ने आंबेडकर व बुद्ध प्रतिमा स्थापना के मंदिर का निर्माण शुरू कराया। इसके लिए नींव की खुदाई कर नींव भरने के लिए मसाला तैयार किया गया। इसी दौरान गांव निवासी बेचन नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन ब...