नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के दौरान विशिष्ट सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर विचार साझा करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि जहां भी आतंकवादियों के केंद्र थे उनको कुछ मिनटों में ही नष्ट कर दिया गया। विदेश मंत्रालय ने 15 से 20 मिनट के भीतर इसकी आधिकारिक घोषणा की कि सभी आतंकी शिविर नष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह आतंकवादी कायरता का प्रतिरूप है, जिसे किसी न किसी रूप में पाकिस्तान पनाह देता है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसे पूरे विश्व ने देखा ...