शामली, मई 12 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ स्थित अंबेडकर भवन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने गौतम बुद्ध की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति चुन्नीलाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह सोमवार 12 मई को पड़ रही है। ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार, 563 ईसा पूर्व वैशाख पूर्णिमा के दिन लुंबिनी (वर्तमान नेपाल) में साल वृक्षों की छांव में गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। यही नहीं बाद में इसी दिन उन्होंने बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान करते हुए ज्ञान की प्राप्ति की थी। इसी कारण से यह दिन बौद्ध धर्म में अत्यंत पावन माना गया है। गौतम बु...