देहरादून, जून 16 -- भारत रत्न बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर परिषद चमनपुरी ब्रह्मपुरी के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद नगर निगम के माध्यम से और विधायक विनोद चमोली, मेयर सौरभ थपलियाल ने अंबेडकर भवन और पुस्तकालय का शुभारंभ चौदह अप्रैल को किया था। सभी ने निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की। ताकि क्षेत्रवासियों को इनका लाभ मिल सके। इस विषय को लेकर जल्द मेयर व विधायक से मिलने की बात कही। इस दौरान राजाराम, देवनाथ, सहदेव प्रसाद, इश्क लाल, कुंता देवी, सविता देवी, सर्वेश कनौजिया, लेखराज, विनोद कुमार, नेतराम, सोनिया देवी, मिथुन कुमार, शिवनारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...