गुड़गांव, अगस्त 3 -- सोहना। शहर के अंबेडकर बाईपास चौक के पास पेयजल की मुख्य लाइन में पिछले एक साल से हो रहे रिसाव को आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग ने शनिवार रातभर की मशक्कत के बाद बंद कर दिया। इस रिसाव से न सिर्फ हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था, बल्कि पास की एक दुकान के भूतल में भी पानी भर रहा था, जिससे दुकानदार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। यह पेयजल लाइन रोजका मेव और औद्योगिक क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करती है। लाइन में रिसाव की शिकायत दुकानदार ने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के खंड कार्यालय में की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। शनिवार की शाम को विभाग ने रिसाव बंद करने का काम शुरू किया, जो रविवार की सुबह 3 बजे तक चला। लगभग 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कर्मचारी लीकेज को ठीक कर पाए। इस मरम्मत कार्य के चलते शनिवार की शाम और रविवार की सुब...