लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर स्थित नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक नगर सभापति अरविंद पासवान के अध्यक्षता में हुई। विशेष रूप से पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक स्थित अंबेडकर बस पड़ाव एवं नया बाजार बायपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव का नए सिरे से टेंडर जारी करने के लिए बुलाई गई साधारण बोर्ड की बैठक में यात्रियों के किराया में किसी तरह का वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही माल वाहक वाहन एवं वर्षों से पचना रोड मोड़ पर स्टैंड के नाम पर वाहनों से अवैध उगाही पर सख्ती से रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया। सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी 33 वार्ड में विकास गति को तेज करने का निर्णय लिया गया। नए नगर परि...