बरेली, जुलाई 17 -- फोटो 06- सिरौली नगर में साहूकारा में सरकारी भूमि का कराया जा रहा निर्माण कार्य सिरौली/बरसेर। नगर के मोहल्ला साहूकारा में अंबेडकर प्रतिमा लगाने की आशंका से कराए जा रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने रुकवा दिया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। नगर के मोहल्ला साहूकारा में सरकारी भूमि है। इस क्षेत्र में जाटव समाज के लोगों की अधिकता है। नगर पंचायत की ओर से ग्राम समाज की उस भूमि पर सौंदर्यीकरण की दृष्टि से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लोगों को लगा कि यहां डा आंबेडकर प्रतिमा लगाने जैसा कार्य कराया जा रहा है। इस आशंका में कुछ लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिक़ायत कर दी। अफसरों के आदेश पर सिरौली पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस तैनात कर दी है। एसडीएम की ओर से हल्का लेखपाल को भी तैनात है। अध...