छपरा, जून 24 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के मालखाना चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की। धरना राजद द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केअपमान के विरोध में दिया गया ।धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि राजद हमेशा से दलित महादलित शोषित आदिवासी पिछड़े अति पिछड़े का शोषण करने का काम किया है। यही उनका चरित्र है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राजद का पूरा कार्यकाल गरीबों को लूटने, पिछड़ों को दबाने और दलितों का शोषण करने का काम कर रहा है। भाजपा बाबासाहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगी। महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा के देश रत्न बाबा साहब इस देश के धरोहर है। उन्होंने दबे कुचले गरीबों को आवाज दिया है। वह इस...