ललितपुर, नवम्बर 10 -- ग्राम ककरुआ विकासखण्ड जखौरा के ग्रमीणों ने अंबेडकर पार्क की संरक्षित भूमि पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए मांग उठाई। इस संबंध में उन्होंने सदर विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा। सदर विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि बहुप्रतीक्षित अंबेडकर पार्क की भूमि को संरक्षित हुए कई वर्ष बीतने के बाद ग्रामीणों ने मूर्ति स्थापित करने के लिए जन सहयोग से मूर्ति मंगवा ली है। ग्रामीणों ने इस संबंध में 30 अक्तूबर और एक नवंबर को अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंप मूर्ति स्थापित करने के लिए मांग की है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सदर विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशासनिक सहयोग करने और बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व मूर्ति स्थापना की...