मुरादाबाद, फरवरी 23 -- नगर के अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की बैठक का आयोजन हुआ। सभी ने संत गाडगे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि संत गाड़गे ने अपना पूरा जीवन गरीब पीड़ित तथा शोषितो के लिए किया था। उन्होंने गांव-गांव जाकर सफाई का कार्यक्रम, स्वयं भिक्षा मांग कर कई चिकित्सालय विद्यालय आदि बनवाए थे। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें संत गाडगे की उपाधि दी।अंबेडकर अनुयायियों ने संत गाड़गे को नमन कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ जगतपाल सिंह, डॉक्टर कुंवर सिंह,के.के.नवल, मनवीर सिंह, विकास गुप्ता एडवोकेट, जयपाल सिंह एडवोकेट, लाल सिंह गौतम, रोहतास कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, हरवीर सिंह, मनोज कुमार, रामवीर सिंह, डॉक्टर विजय दीप आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ...