रामगढ़, दिसम्बर 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल से औपचारिक मुलाकात कर अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने सहित हॉल रूम, स्टेज और शौचालय निर्माण हेतु आवेदन सौंपा। मुलाकात के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से विस्तार से वार्तालाप किया और प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की ओर से समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक समरसता और विकास को मजबूती प्रदान करते हैं। सांसद ने यह भी विश्वास दिलाया कि वे समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और हर संभव सहयोग प्रदान कर...