रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की ओर से बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पठन के साथ हुई। इसके बाद परिषद की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। पूरे शहर में "जय भीम-जय भीम" और "एससी-एसटी-ओबीसी हम भारत के मूल निवासी" के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच लड्डू भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि और परिषद के जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि 26 नवंबर देशभर में संविधान दिवस के रूप में सम्मान और गर्व के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सर्वोत्तम संविधानों में शामिल है, जिसने दलित, शोषि...