हरिद्वार, जून 28 -- श्यामपुर क्षेत्र के अंबेडकर पार्क की जमीन के कटाव से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा खतरे की जद में है। शुक्रवार को करीब डेढ़ मीटर गहरी खाई खोदने से बारिश होने पर प्रतिमा को खतरें की आशंका बनी हुई है। डॉ. बीआर अंबेडकर महासभा, सुरक्षा समिति, श्यामपुर के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय, डीएम, वर्तमान तथा पूर्व विधायक को कई बार पत्र भेजकर पार्क की सुरक्षा के लिए तटबंदी और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...