बोकारो, दिसम्बर 7 -- भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महपरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेल एससी-एसटी इंप्लाईज फेडरेशन ने शंभु कुमार बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय कमेटी सदस्य के नेतृत्व में सेक्टर 4 डी स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सर्वप्रथम अतिथि व फेडरेशन के पदाधिकारियों व सदस्यो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। शंभु कुमार ने कहा डॉ अंबेडकर ने देश और समाज के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । उनका निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था जिसे देशवासी महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होने कहा समाज में अपेक्षित, शोषित, पिछड़े, गरीब व महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया। महिलाओं को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाने से लेकर सामाजिक रूप से पिछड़े ल...