रुडकी, दिसम्बर 6 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को नगर निगम चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि अंबेडकर ने विश्व का सबसे शानदार संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह दिन उनके योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को याद करने के लिए मनाया जाता है। आंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...