नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद व दलित नेता उदित राज ने रविवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और एक अन्य हिंदू धर्म गुरु स्वामी आनंद स्वरूप की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई कुछ टिप्पणियां याद दिलाईं और दलित समाज के लोगों से एक खास अपील की। उदित राज ने कहा कि अगर इन टिप्पणियों को जानने के बाद भी अगर आप इनकी पूजा, कर्मकांड, दान-पुण्य आदि करते हैं तो या ऐसा करना छोड़ दें या फिर आरक्षण का त्याग कर दें। वरना ये डॉ अंबेडकर को धोखा देने जैसी बात होगी। उदित राज ने ये बातें एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहीं। अपनी पोस्ट में इन बड़े धर्मगुरुओं द्वारा की गई टिप्पणियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 'शंकराचार्य ने इस्लाम नहीं, बल्कि अंबेडकरवादियों को हिंदू धर्म के लिए खतरा बताया है, साथ ही स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा...