आजमगढ़, नवम्बर 6 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हांसा मतलूबपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर की अंबेडकर नगर जनपद में गुरुवार की दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। युवक साथियों के साथ बाइक से गया था। हांसा मतलूबपुर गांव निवासी 25 वर्षीय राजकमल यादव उर्फ बंटी यादव प्लाटिंग का काम करता था। गुरुवार की दोपहर अहरौला बाजार में बाईपास मार्ग पर एक दुकान के पास बैठा था। इस दौरान दो बाइक सवार दो युवक आए और उसे अपने साथ लेकर अंबेडकर नगर जनपद की सीमा की ओर चले गए। करीब एक घंटे बाद अहरौला से करीब 10 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के सिगड़ा गांव की बाग में राजकमल का किसी बात को लेकर उसके साथियों से विवाद हो गया। हाथापाई होने लगी। साथिय...