बांका, जुलाई 12 -- बांका,निज संवाददाता। शुक्रवार को बांका टाऊन थाना क्षेत्र के चुटिया मोड के समीप ककवारा पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर नगर गांव में एक बच्चे की दिवाल गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई।घटना दिन के 11 बजे की है जब गांव में ही कुंदन दास का 8 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार घर का कोई समान लाने दुकान की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में एक घर का दस इंच का दिवाल उसके ऊपर गिर गया।कुछ देर बाद राहगीरों ने दिवाल के भीतर दबे बच्चे को देखकर शोर मचाया।जिसके बाद ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर गिरे हुए दिवाल के अवशेष को हटाया और बच्चे को बाहर निकालकर सदर अस्पताल लाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों द्वारा बच्चे का प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। मायागंज पहुंचने से पूर्व ही बच्चे ने एंबुलेंस में ही घुटन के कारण दम तोड़ ...