मथुरा, अप्रैल 15 -- आंबेडकर जयंती पर जनपद की पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। कई बार विवाद को लेकर अफवाहें उड़ाई गईं। पुलिस की सूझबूझ से कई जगह मामला टल भी गया। थाना जमुनापार अंतर्गत गांव डहरुआ में भीमराव अंबेडकर की रैली निकाल रहे बाइक सवारों को रोकने को लेकर कहासुनी के साथ विवाद हो गया। इस दौरान पथराव की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मामला आपसी विवाद का निकला। सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर गांव किनारई, तैयापुर के करीब डेढ़ दर्जन बाइक सवार युवक डहरुआ जमुनापार होकर बाइक रैली निकालने जा रहे थे, आरोप है तभी गांव डहरुआ में दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव में होकर रैली निकालने को लेकर मना किया। इसी बात को लेकर दोनों ओर से कहासुनी के साथ ही गाली-गलौज हो गयी। विवाद बढ़ने पर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गांव डहरुआ में रैली निकाल रहे...