अररिया, अप्रैल 15 -- अररिया, निज संवाददाता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर सफाई मजदूर यूनियन अररिया, निर्माण कामगार यूनियन, सीटू, सीपीएम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड एसडीओ ऑफिस तक शोभायात्रा निकाली। इसके बाद बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और आज का समय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता लड्डू मेहतर और अमेरिका देवी ने संयुक्त रूप से किया।गोष्ठी का संचालन सीपीएम जिला सचिव राम विनय राय ने की।गोष्ठी में सीपीआई नेता केप्टन डॉ एस आर झा,सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पवन मलिक, महासचिव संतोष कुमार, दिलीप मेहतर,निर्माण कामगार यूनियन से चंद्रशेखर पासवान,मो मस्तान,मो जमाल, अजीत पासवान,राजु ऋषिदेव, सावो खातुन,नाहिदा खातुन, विजय शर्मा, किसान सभा के प्रमोद सिंह,रोहित कुमार विश्वास, विन्देश्वरी यादव,नकुल पासवान, महिला समिति एडवा से ...