बरेली, अप्रैल 15 -- डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती अनुयाइयों ने मढ़ी सत्याना मैदान में धूमधाम से मनाई। विधायक डा. डीसी वर्मा ने आंबेडकर के योगदान को बताया। विशाला शोभायात्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली। शोभायात्रा मेला स्थल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, राजू भारती, पिंटू सागर, तेजपाल सिंह फौजी, अजय वीर चौधरी, केपी राना, कैलाश शर्मा, शिव कुमार, सतेंद्र कुमार, हरीश प्रधान, अरवाज सिद्दीकी, जितेन्द्र गौड़, रामऔतार मौर्य, खेमेन्द्र मौर्य आदि शामिल हुए। तहसील सभागार में आंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर विधायक, ब्लाक प्रमुख, एसडीएम, तहसीलदार ने, नगर पंचायत में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता,राजीव गिरि, बब्लू आदि ने, थाने में सीओ एसओ ने माल्यार्पण किया। विक्रमपुर में भाजपा जिला...