देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनाएगी। इसके लिए राज्यभर में 13 से 25 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना सामूहिक पाठ आदि जनजागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी गठित की गई है। चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से गठित कमेटी में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य और प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजीत चौधरी को कमेटी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी कार्यक्रमों में बाबा साहब के व्यक्तित्...