चतरा, अप्रैल 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा चतरा जिला इकाई के द्वारा भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपाईयों ने कहा कि भारतीय संविधान में समाज में निम्न वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार देने के साथ-साथ ऊंच-नीच को जड़ से समाप्त करने का काम अंबेडकर ने किया। भारत के विकास में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है। बाबा साहब द्वारा दलित और वंचित समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के कारण ही आज यह वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाये हैं। जबकि देश विरोधी ताकतें देश और राज्य को बांटने और तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुजीत जयसवाल, विद्यास...