मेरठ, जनवरी 13 -- अंबेडकर चौराहा पर रविवार रात करीब एक बजे थार और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीर मौके पर रुके और पुलिस को जानकारी दी। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद सड़क पर कांच और वाहन के पुर्जे बिखर गए। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को सड़क से हटवाया। थार चालक की पहचान मोहनपुरी निवासी अर्पित वर्मा के रूप में हुई है। वहीं कार लिसाड़ी गेट निवासी अली चला रहे थे। प्रारंभिक जांच में तेज गति और देर रात सड़क पर सतर्कता की कमी को हादसे का कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद दोनों चालकों को थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा-बाइ...