फरीदाबाद, मई 2 -- बल्लभगढ़। एफएमडीए के अधिकारियों की लापरवाही व गैरजवाबदेही के चलते शहर के अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाला रोड पूरी तरह बदहाल हो चुका है। रोड का सेंटर वर्ज पूरी तरह बेहाल हो चुका है। कहीं पत्थर उखड़े हुए हैं तो कहीं लोहे की ग्रिल टूटी और टेढ़ी हुई पड़ी है। इतना ही नहीं कई जगह तो ग्रिल मुख्य रोड पर गिरने को भी तैयार है। इसके अलावा सेंटरवर्ज पर अवैध कब्जों की भरमार है। लोगों का आरोप है कि एफएमडीए के अधिकारी रोड से निकल जाते हैं, लेकिन प्रमुख समस्या को वह अनदेखी करके सड़क से गुजर जाते हैं। इस संबंध में अनेकों बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस रोड पर लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह टूटी होकर टेढ़ी हुई पड़ी है। कई जगह से ग्रिल रोड तक बाहर आ रही है। इसके अलावा सेंटर वर्ज के जगह-जगह से पत्थर तक टूटे पडे़ हैं...